Uttarakhand news: शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया होली

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

Uttarakhand news: शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया होली

Uttarakhand news: शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया होली



Uttarakhand news: देहरादून। होली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने गृह व पुलिस विभाग को होली के दृष्टिगत कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न होने पाए।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि उल्लास और उमंग का यह पर्व देवभूमि उत्तराखण्ड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, यह परम्परा आगे भी बनाए रखनी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार उपस्थित थे।

Around the web