Uttarakhand News: जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को मिले लाभः CM धामी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

Uttarakhand News: जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को मिले लाभः CM धामी

Uttarakhand News: जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को मिले लाभः CM धामी



Uttarakhand News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलक्ट्रेट सभागार टिहरी में जनपद के अधिकारियों को बैठक के दौरान जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गांवों में जाकर चौपाल लगाने व जन-समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, इसके लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी जनपद में आयोजित होने वाली रुळ20 की बैठकों के दौरान हमारे पास उत्तराखण्ड को वैश्विक पटल पर लाने का सुनहरा अवसर होगा। लोकल टू ग्लोबल की दिशा में हम क्या कर सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक देवभूमि उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनपद स्तर पर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किये जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी ने जनपद टिहरी के आदि शक्ति धाम मोमेंटो का अनावरण किया। मिशन शतक के तहत मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 61 अमृत सरोवरों, 392 लखपती दीदी को मनरेगा के माध्यम से व्यक्तिगत परिसम्पत्ति निर्माण कार्य, 100 न्यूट्री गार्डन, 62 आंगनबाड़ी भवनों, जनपद के अन्तर्गत गोट वैली योजना एवं यूकेसीडीपी के अन्तर्गत पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया।

साथ ही 100 लाभार्थियों को पॉली हाउस का ऑनलाइन वितरण किया गया एवं 25 ब्रायलर फार्म का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया। जनपद के 09 विकासखण्डों में एक-एक स्मार्ट विलेज की बनाने की योजना का भी मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया। बैठक में सांसद टिहरी गढ़वाल  मालाराज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण, विधायक टिहरी  किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग  विनोद कंडारी, घनसाली जन उपस्थित रहे।

Around the web