Uttarakhand News : अष्टमी के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को CM ने किया प्रोत्साहित
Uttarakhand News : अष्टमी के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को CM ने किया प्रोत्साहित
Latest Uttarakhand News ( देहरादून)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल नैब में बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। अष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों का पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है, वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 समिट के लिए उत्तराखण्ड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखण्ड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ उससे राज्य की समृद्ध संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम होगा।