शादी के दो दिन पहले लड़की ने परिजनों को बेहोश कर कर दिया ये कांड
शादी के दो दिन पहले लड़की ने परिजनों को बेहोश कर कर दिया ये कांड
Firozabad News: एक लड़की ने शादी से दो दिन पहले परिजनों को बेहोश कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब घर वालों को युवती के गायब होने की जानकारी हुई तो तलाश शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है।
मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव का है। एक युवती की शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले युवक के साथ तय थी। बारात आने में दो दिन ही रह गए थे। सब शादी की तैयारी भी हो चुकी थीं। लेकिन इस बीच युवती ने अपने परिजनों के खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी के साथ गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। जब परिजनों की नींद खुली तो घर में युवती के ना होने से हैरत में पड़ गए। घर से गहने और पैसे भी गायब थे।
जब तलाश करने के बाद भी युवती नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित परिवार ने दो युवकों के खिलाफ बहला-फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।