Pariksha Pe Charcha: CM धामी ने छात्रों को टाइम मैनेज करने के दिये टिप्स

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

Pariksha Pe Charcha: CM धामी ने छात्रों को टाइम मैनेज करने के दिये टिप्स

Pariksha Pe Charcha: CM धामी ने छात्रों को टाइम मैनेज करने के दिये टिप्स



Pariksha Pe Charcha:खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  उधमसिंह नगर में थारु राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा पहुंच कर “परीक्षा पे चर्चा“ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और इस स्कूल में बिताई यादों को छात्रों के साथ साझा किया।

मुख्यमंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव, जिज्ञासा आदि पर मार्गदर्शन किया है। तनाव से दूर रहने हेतु एक्जाम वॉरियर्स को “परीक्षा पे चर्चा“ पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति स्वयं के लिए सबसे अच्छा टाइम मैनेजर होता है। अपनी आवश्यकता के अनुसार टाइम मैनेज करना चाहिए और प्रातः काल जरूर उठना चाहिए तथा दिनचर्या में व्यायाम एवं खेलों को भी शामिल करना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य सहित विद्यार्थी तथा शिक्षक आदि उपस्थित थे।

Around the web