Char Dham Yatra: रेलवे दे रहा है चार धाम यात्रा करने का शानदार टूर पैकेज, जानें
Char Dham Yatra: रेलवे दे रहा है चार धाम यात्रा करने का शानदार टूर पैकेज, जानें
Char Dham IRCTC Tour Packages 2023: भारतीय रेलवे चारधाम यात्रा करने का मौका दे रहा है. शानदार टूर पैकेज से आप कई धामों की यात्रा कर सकते है. अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.
क्योंकि आईआरसीटीसी IRCTC आपको उत्तराखंड की वादियों के साथ चारों धाम की यात्रा का भी मौका दे रहा है. यात्रा मुंबई हवाई अड्डे से 21 मई को शुरू की जाएगी. यात्रा की कुल अवधि 12 दिन रखी गई हैं. साथ ही यात्री यात्रा के अलावा ठहरने की व्यवस्था व खाने से लेकर सुरक्षा तक की सभी गारंटी आईआरसीटीसी की होगी. टूर पैकेज बुकिंग के लिए आपको रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
IRCTC आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह शानदार टूर पैकेज 11 रातों/12 दिनों का है. जिसमें हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे. यात्रा की शुरुआत मुंबई के हवाई अड्डे से शुरू होगी. इसके बाद दिल्ली, हरिद्वार, बारकोट, जानकी चट्टी, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोन की वादियों में घूमने का भरपूर आनंद मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि आईआरसीटीसी चार धाम हवाई यात्रा 21 मई से शुरू होगी जो कि 06 जुलाई तक चलेगी.
इस टूर पैकेज में खर्च की अगर बात करें तो प्रति व्यक्ति 67,000 रुपए से शुरू होती है. हालांकि, टूर पैकेज की कीमतें अलग-अलग हैं. सिंगल यात्री के लिए पैकेज की कीमत 91,400 रुपए होगी, जबकि डबल यात्री के लिए इसकी कीमत लगभग 69,900 रुपए तय की गई है. पैकेज के लिए प्रस्थान तिथियों की अगर बात करें तो इस प्रकार हैं.