नैनीताल में उफनाए नाले में बह गई बस, बर्फबारी का अलर्ट जारी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

नैनीताल में उफनाए नाले में बह गई बस, बर्फबारी का अलर्ट जारी

नैनीताल में उफनाए नाले में बह गई बस, बर्फबारी का अलर्ट जारी



नैनीताल:उत्तराखंड के पहाड़ों पर जहां भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे नदी और नाले उफनाए हैं। 

शुक्रवार को नैनीताल के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास यात्रियों से भरी बस पानी में बह गई। बस में सवार यात्रियों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन सामने आया वीडियो डरावना है।

मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है।

रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी बस
शुक्रवार को उत्तराखंड का मौसम खराब रहा। रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके चलते बरसाती नालों में पानी का बहाव तेज है। शुक्रवार को 27 यात्रियों को लेकर एक बस रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी। लेकिन रामनगर के तिलमती महादेव मंदिर के समीप बस पानी के बहाव के साथ बहने लगी। यह देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

Around the web