अमित शाह ने 300 करोड़ की लागत से निर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का किया लोकार्पण
अमित शाह ने 300 करोड़ की लागत से निर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का किया लोकार्पण
देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विवि के ₹300 करोड़ की लागत से निर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण किया तथा पतंजलि संन्यास आश्रम के 29वें सन्यास दिवस के द्वितीय संन्यास दीक्षा महोत्सव का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे हर बार यहां से नई ऊर्जा और चेतना लेकर गए हैं। पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का काम करेगा। योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में बाबा रामदेव ने विगत 25 सालों में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद के क्षेत्र में 500 से अधिक पेपर पब्लिश करने वाले दुनिया के 2ः लोगों में से एक हैं।
पतंजलि परिवार जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही सात्विक आहार के माध्यम से लाखों लोगों को निरामय जीवन जीने का रास्ता भी दिखाया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी की अगुवाई में देशहित में तमाम ऐसे साहसिक निर्णय हुए हैं, जिनसे भारत आंतरिक रूप से सशक्त हुआ है।
इन सभी एतिहासिक कार्यों में उनकी विशेष भूमिका रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है जिस प्रकार उसे किया जाना चाहिए था।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।