वीडियो : पेड़ पर लटका देख अजगर को रूका रास्ता, फिर इस तरह उतारा

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

वीडियो : पेड़ पर लटका देख अजगर को रूका रास्ता, फिर इस तरह उतारा

वीडियो : पेड़ पर लटका देख अजगर को रूका रास्ता, फिर इस तरह उतारा


वीडियो : पेड़ पर लटका देख अजगर को रूका रास्ता, फिर इस तरह उतारा

ऋषिकेश। नेटवर्क 

चलते राहगीरों ने अचानाक एक बड़ा अजगर पेड़ पर लटका देख हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौजूदा लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटे के रेस्क्यू के बाद पेड़ से उतारकर  जगंल में छोड़ दिया। 


 आइडीपीएल के बापूग्राम मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पेड़ पर विशालकाय अजगर के दिखने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ अजगर को देखने के लिए जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बापूग्राम मुख्य मार्ग पर आइडीपीएल पुलिस चौकी के ठीक सामने एक पेड़ पर विशालकाय अजगर पेड़ की शाखा पर लटका हुआ था।


सूचना पाकर ऋषिकेश रेंज से वनकर्मी कमल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ से अजगर को उतार कर उसे कब्जे में किया। जिसके बाद अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इस दौरान लोग अजगर के रेस्क्यू का विडियो बनाते नजर आए।
 

Around the web