Uttarakhand News: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार देने वालों को सरकार करेंगी प्रोत्साहित

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

Uttarakhand News: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार देने वालों को सरकार करेंगी प्रोत्साहित

Uttarakhand News: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार देने वालों को सरकार करेंगी प्रोत्साहित


Uttarakhand News: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार देने वालों को सरकार करेंगी प्रोत्साहित

Latest Uttarakhand News: देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की बैठक में कहा कि राज्य में पलायन को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीके से व्यापक कार्य किए जाएं व आजीविका वृद्धि हेतु व्यापक कार्य योजना बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग रिवर्स पलायन कर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार के साथ ही अन्य लोगों को भी स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं, ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाए व पलायन को रोकने के लिए गांवों पर केंद्रित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संसाधन बढ़ाने एवं अवस्थापना विकास से संबंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले। इस दौरान पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी, सदस्य दिनेश रावत, सुरेश सुयाल, राम प्रकाश पैन्यूली,  रंजना रावत ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में ।ब्ै  राधा रतूड़ी, सचिव बी.वी.आर. सी. पुरूषोत्तम, अपर सचिव नीतिका खण्डेलवाल मौजूद रहे।

Around the web