शादी के कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

शादी के कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

शादी के कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत


शादी के कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

Uttarakhand News :टिहरी । आगराखाल- कखील मोटर मार्ग पर शादी का कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार सल्डोगी के पास गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में हुआ।


पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि मंगलवार सुबह कार चालक पोस्टमैन कुंवर सिंह रावत निवासी ग्राम आगर अन्य दो लोगों के साथ बेटे की शादी के कार्ड बांटने द्यूली गांव जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही करीब 11बजे ग्राम सल्डोगी के पास उनकी कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर आगराखाल पुलिस और ढ़ालवाला से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।


राहत एवं बचाव के लिए टीम खाई में उतरी लेकिन तब तक कार चालक कुंवर सिंह रावत (57) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम आगर, पूर्व प्रधान दीवान सिंह नेगी (52) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम जंगलेथ फकोट और सतीश सिंह रमोला (32) पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम कसमोली की मौके पर ही मौत हो गई थी।

आगराखाल चैकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि काफी गहराई में होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम सवा पांच बजे तक खाई से सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। 
 

Around the web