प्रशासन ने केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं के जाने पर इस लिये लगाई रोक

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

प्रशासन ने केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं के जाने पर इस लिये लगाई रोक

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद अजय ने बताया कि 15 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के गर्भगृह तक जाने पर पाबंदी लगाई गई है।


प्रशासन ने केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं के जाने पर इस लिये लगाई रोक

देहरादून। नेटवर्क 


श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद अजय ने बताया कि 15 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के गर्भगृह तक जाने पर पाबंदी लगाई गई है। केदारनाथ धामी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में जाने पर रोक लगा दी गई है।


केदारनाथ धाम में इस बार यात्रा के रिकार्ड पर रिकार्ड बन रहे हैं। अभी तक केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 12 लाख के पार को गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस संख्या के और भी अधिक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। जब पूरे सीजन में यात्रा में दर्शन करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में यात्री उमड़े हों।

केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर इस बार हर महीने नए रिकार्ड बन रहे हैं। बरसात खत्म होने के बाद देवभूमि में फिर से यात्रियों की बड़ी भीड़ उमड़े लगी है। सड़कों पर सुबह शाम यात्री वाहनों का रैला उमड़ रहा है। जबकि विभिन्न पड़ावों पर भी चहल पहल देखी जा रही है।
 

Around the web