Joshimath News: जोशीमठ में सरकार ने राहत शिविर लगाकर लोगों को दी ड्राई राशन किट
Joshimath News: जोशीमठ में सरकार ने राहत शिविर लगाकर लोगों को दी ड्राई राशन किट
Joshimath News : देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भू-धंसाव कारणों का पता लगाया जा रहा है। कारणों का पता लगने के बाद जो भी ट्रीटमेंट्स आवश्यक होंगे वो यहां पर किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में रिस्क ना लें। ऐसी स्थिति में कभी भी नुकसान ज्यादा हो सकता है।
इस दौरान डीजीपी पुलिस अशोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जोशीमठ में प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन किट और कुक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राहत शिविरों में भी लोगों के रहने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है।