पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए सरकार करेगी मदद

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए सरकार करेगी मदद

पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए सरकार करेगी मदद


पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए सरकार करेगी मदद

Latest Uttarakhand News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की बैठक लेते हुए कहा कि पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए 130 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आजीविका दर्पण त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ की जाएगी एवं मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के तहत नेपाल बॉर्डर के कुछ गांवों को चिन्हित कर विकसित किया जाए।

मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों से कहा कि रुकृषि, रुबागवानी, रुपशुपालन एवं रुमत्स्य-पालन को राज्य में और तेजी से बढ़ावा दिया जाए व सेब एवं कीवी पर भी मिशन मोड में कार्य किया जाए। बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री  गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, आयुक्त ग्राम्य विकास  आनन्द स्वरूप, अपर सचिव नितिका खण्डेलवाल एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Around the web