रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का किया उद्घाटन
Uttarakhand news: देहरादून में शौर्य स्थल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया। उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बनाए गए शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं।केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चीड़बाग, देहरादून स्थित शौर्य स्थल का उद्घाटन किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का अवलोकन किया एवं शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, कैंट विधायक सविता कपूर, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी दिलीप कुमार आदि ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। शौर्य स्थल का लोकार्पण करने के बाद रक्षा मंत्री शहीद जसवंत सिंह मैदान में वेटरन रैली में हिस्सा लिया।
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, जनरल अनिल चौहान सीडीएस , सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय एवं मेजर जनरल संजीव खत्री ने भी उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बनाए गए इस शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है।
बता दें कि देहरादून में भव्य शौर्य स्थल बनाया गया है। इस शौर्य स्थल को अत्याधुनिक बनाया गया है। जिसमें हमारे वीर जवानों की वीरता की झलक दिखती है। चारों ओर से कई मीटर ऊंचे चीड़ के पेड़ों के बीच शहीद सैनिकों की शहादत को दर्शता एक स्मारक जिसमें तीनों सेनाओं के झंड़े के साथ कई फीट ऊंचा तिरंगा फहरा रहा है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि), सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय एवं मेजर जनरल संजीव खत्री ने भी उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी।