उत्तराखंड के पवित्र शहर जोशीमठ में घरों में दरारें, सड़कें फटी निकल रहा पानी, देखे वीडियो ​​​​​​​

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

उत्तराखंड के पवित्र शहर जोशीमठ में घरों में दरारें, सड़कें फटी निकल रहा पानी, देखे वीडियो ​​​​​​​

उत्तराखंड के पवित्र शहर जोशीमठ में घरों में दरारें, सड़कें फटी निकल रहा पानी, देखे वीडियो


उत्तराखंड के पवित्र शहर जोशीमठ में घरों में दरारें, सड़कें फटी निकल रहा पानी, देखे वीडियो
​​​​​​​

Joshimath News: देहरादून/जोशीमठ । उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में जगह-जगह भू-धंसाव हो रहे हैं। मकानों में दरारें आ रही है। सड़कें फट गए हैं और इनसे पानी निकल रहा है। यहां 561 घरों में दरारें आ गई हैं। खतरे को देखते हुए अब तक 66 परिवार पलायन कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के चमौली जिले में जमीन और पहाड़ धंस रहे हैं। जोशीमठ में भी इसका असर दिख रहा है।

जोशीमठ को लोग डरे हुए हैं। हजारों लोग सड़क पर उतरे और मशाल के साथ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों को कहना है कि सरकार की नाकामी है। प्रसाशन भी कुछ नहीं कर रही। मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो एक टीम के साथ खुद वहां जाकर जायजा लेंगे।

जमीन धंसने के बाद जोशीमठ में एशिया की सबसे लंबी रोपवे बंद करने का फैसला लिया गया है। जो रिपोर्ट आ रही हैं वो अच्छे नहीं है। जमीन से जो पानी वहां निकल रहा है वो किसी के सीवर लाइन के पानी लीकेज नहीं है। ये जमीन के अंदर से निकलने वाला पानी ही है।


 


 

Around the web