ChardhamYatra 2023: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिये निर्देश

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

ChardhamYatra 2023: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिये निर्देश

ChardhamYatra 2023: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिये निर्देश


ChardhamYatra 2023: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिये निर्देश

ChardhamYatra 2023: देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में भावी सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीएस ने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के पर्यटक स्थल इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। सीएस ने कहा कि प्रदेश में वीकेंड में पूरे सालभर ज़्यादातर पर्यटक दिल्ली से आते हैं, भविष्य में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद जब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी। 


सीएस ने अधिकारियों को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कैटेगरी ‘ए‘ में ऐसी गतिविधियों को रखने के निर्देश दिए, जिन्हें तुरन्त शुरू किया जा सकता है एवं कैटेगरी ‘बी‘ में ऐसे गतिविधियां रखी जाएं, जिन्हें शुरू किए जाने के लिए पहले कई प्रकार के कार्य किए जाने हैं।


सीएस ने कहा कि प्रदेश के शुद्ध वातावरण में ऐस्ट्रॉ विलेज की भी काफी सम्भावनाएं हैं। प्रदेश भर में इसके लिए 5-10 जगहें चिन्हित कर इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में प्रदेश में अत्यधिक सम्भावनाएं हैं, इस दिशा में भी काम किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटकों को प्रदेश में होने वाली समस्त पर्यटन गतिविधियों की जानकारी एक जगह मिल सके, इसके लिए पोर्टल को लगातार अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Around the web