G-20 के कार्यक्रमों की CM धामी करेंगे तैयारियों की समीक्षा

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

G-20 के कार्यक्रमों की CM धामी करेंगे तैयारियों की समीक्षा

G-20 के कार्यक्रमों की CM धामी करेंगे तैयारियों की समीक्षा


G-20 के कार्यक्रमों की CM धामी करेंगे तैयारियों की समीक्षा

देहरादून। जी-20 समूह देशों का पहला कार्यक्रम ऋषिकेश के में 25 से 27 मई को होगा। दूसरा कार्यक्रम भी ऋषिकेश में होना है। इसके लिए 26 से 28 जून की तिथि का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इससे पूर्व मुख्य सचिव ने सोमवार को तैयारियों की प्रगति जानने के लिए एक बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, समयबद्ध ढंग से कार्य करने को कहा गया।


इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन ने भी सभी विभागों से कार्यक्रमों के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजकर तैयारियों के संबंध में अब तक की प्रगति का ब्योरा भेजने को कहा था। पत्र में तीन जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का भी जिक्र है। कहा गया है कि कतिप विभागों को छोड़कर बाकी विभागों के स्तर से सूचनाएं नहीं भेजी गई हैं।
 

Around the web