CM धामी ने चयनित मानसखण्ड झांकी का किया निरीक्षण

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

CM धामी ने चयनित मानसखण्ड झांकी का किया निरीक्षण

CM धामी ने चयनित मानसखण्ड झांकी का किया निरीक्षण


CM धामी ने चयनित मानसखण्ड झांकी का किया निरीक्षण

Uttarakhand news नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में गणतंत्र दिवस-2023 परेड के लिए उत्तराखण्ड राज्य की चयनित “मानसखण्ड” की झांकी का निरीक्षण कर उसमें शामिल प्रदेश के कलाकारों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि झांकी का निर्माण उच्चकोटी का किया जाए, जिसमें प्रदेश की कला-संस्कृति की झलक देखने को मिले।

इस वर्ष राज्य की झांकी में मानसखण्ड के अंतर्गत जागेश्वर धाम, कार्बेट नेशनल पार्क तथा उत्तराखण्ड की प्रसिद्व ऐपण कला को दिखाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के जरिए कुमाऊँ के मंदिरों का चारधाम के तर्ज पर विकास किया जा रहा है।

इससे देश-विदेश के पर्यटकों को क्षेत्र की पौराणिक एवं सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया जा सकेगा व पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक के. एस.चैहान, विशेष कार्याधिकारी, राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, रवि पाण्डे, गुजरात झांकी के टीम लीडर पंकज मोदी मौजूद रहे।

Around the web