अंकिता भंडारी केस पर CM धामी ने जनता से संयम बरतने की अपील, कहा इस प्लान के तहत होगी कार्रवाई

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

अंकिता भंडारी केस पर CM धामी ने जनता से संयम बरतने की अपील, कहा इस प्लान के तहत होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता से संयम बरतने की अपील की।


अंकिता भंडारी केस पर CM धामी ने जनता से संयम बरतने की अपील, कहा इस प्लान के तहत होगी कार्रवाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहा कि ऐसे समय में भी उनके पिताजी लोगों से संयम की अपील कर रहे हैं, इसके लिए मैं भी उन्हें सैल्यूट करता हूं, जिनकी बेटी के साथ इतना बड़ा जघन्य अपराध हुआ है।


उनके पिताजी ने सभी से यह भी अपील की है कि वे अंतिम संस्कार कराना चाहते हैं, सभी लोग साथ दें। मैं भी सभी से सहयोग की अपील करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सभी कारवाई तय समय से हो रही है। कहीं भी किसी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी। एसआईटी का गठन के बाद उसने अपना काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने उत्तराखंड की जनता को फिर विश्वास दिलाया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी। जांच में कोई भी कार्नर छूटने वाला नहीं है। कहा कि जांच में यदि अन्य किसी का भी नाम आता है तो ऐसे सभी को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।धामी ने कहा कि ऐसे समय में लोगों का गुस्सा व रोष होना स्वाभाविक प्रक्रिया है। इतनी बड़ी घटना हमारी बेटी के साथ हुई है। उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाओं को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
हत्याकांड की जांच जल्दी से जल्दी कराई जा रही है। फास्ट ट्रैक कोर्ट से इस मामले की सुनवाई कराई जाएगा। 

Around the web