गौला के गेट खोलने को लेकर व्यवसायी करेंगे आंदोलन
गौला के गेट खोलने को लेकर व्यवसायी करेंगे आंदोलन
लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति की बैठक में खनन व्यवसायियों को एकजुट करके गौला निकासी गेट खोलने से पूर्व समतलीकरण के नाम पर रॉयल्टी तथा स्टोन क्रेशरों की मनमानी को लेकर वृहद स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति तय की गयी। खनन व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय जाकर खनन व्यवसायी प्रदर्शन करेंगे तथा संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ व्यवसायियों को बहला-फुसलाकर रिनुअल फॉर्म देने की साजिश रची जा रही है, परंतु कोई भी खनन व्यवसाई अब विभाग के झांसे में आने वाला नहीं है, तथा रिनुअल फार्म समतलीकरण नियम समाप्त होने तक अब कोई नहीं खरीदेगा।
यहां लालकुआं गेट के अंतर्गत खनन व्यवसायियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जहां एक ओर राज्य सरकार ने समतलीकरण एवं पट्टों में 7 रुपए प्रति कुंटल की रॉयल्टी निर्धारित की है। वही गौला नदी में खनन कार्य पर 32 रुपए रॉयल्टी के रूप में वसूले जा रहे हैं, जो कि किसी भी हालत में न्याय संगत नहीं है।
बैठक में खनन समिति के अध्यक्ष जीवन कबड़वाल, मनोज बिष्ट, हरीश सुयाल, दीपू दानू, पंकज दानू, चंदन सिंह, मनोज दानू, भुच्ची मेहरा, बसंत जोशी, गोकुल पपोला, सुंदर शाह, तारा नगरकोटी, हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।