अंकिता हत्याकांड: कैंडल मार्च निकाल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग ​​​​​​​

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

अंकिता हत्याकांड: कैंडल मार्च निकाल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग ​​​​​​​

अंकिता हत्याकांड: कैंडल मार्च निकाल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग


अंकिता हत्याकांड: कैंडल मार्च निकाल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग ​​​​​​​

हल्द्वानी।अंकिता हत्याकांड मामले में शहर में रविवार देर शाम को अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च निकाला गया और सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह नेगी की अगुवाई में रामपुर रोड के देवलचौड़ चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला।

महासचिव नेगी ने कहा कि जिस तरीके से अंकिता की हत्या की गई है वो निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश की आठ महिला विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि प्रदेश की जनता ने इन महिला विधायकों को चुना ताकि, महिलाओं की आवाज बुलंद हो सके, उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

मगर, इन महिला विधायकों द्वारा अब तक अंकिता हत्याकांड में चुप्पी साधी हुई है जो कि शर्मनाक है। नेगी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के बेटे ने अपने कुकर्म छुपाने के लिए एक निर्दाेष बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इस कृत्य में शामिल सभी दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च में रितिक आर्य, कमल किशोर, हिमांशु आर्य, कपिल नेगी, राहुल आर्य, हरीश सिंह, विजय आर्य, प्रशांत सनवाल, कमल आर्य, राज आर्य, तरुण नेगी, संजय शर्मा, आशीष, मनीष नेगी, पवन, जयनीत, भास्कर नेगी, भूपेंद्र, करन, राहुल, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

Around the web