उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, जानें कहा-कहा हुआ ट्रैफिक डायवर्ट

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, जानें कहा-कहा हुआ ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, जानें कहा-कहा हुआ ट्रैफिक डायवर्ट


उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, जानें कहा-कहा हुआ ट्रैफिक डायवर्ट

देहरादुन।  नेटवर्क

भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास बुधवार सांय साढ़े पांच बजे अचानक भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कें बंद होने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। 


इससे हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। पत्थर गिरने की सूचना पर बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है और मार्ग को बहाल करने में जुटी है। भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ जोन लगातार नासूर बन रहा है। आए दिन बारिश के कारण इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है।

इसके साथ ही यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है। पहाड़ी से भूस्खलन रूकते ही मार्ग खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। यात्री वाहनों को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है।

चम्पावत जिले की नौ ग्रामीण सड़कों में अब तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। जबकि क्षतिग्रस्त 11 पेयजल लाइनों को भी ठीक नहीं किया जा सका है। पांच दिन पूर्व हुई भारी बारिश से सड़क और पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचा था। पांच दिन पूर्व हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़क और पेयजल लाइनें अब तक ठीक नहीं हो सकी है।

Around the web