वाह री यूपी पुलिस: दरोगा जी तलाक़ पीड़िता को दे रहे पति के साथ रहने की सलाह

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

वाह री यूपी पुलिस: दरोगा जी तलाक़ पीड़िता को दे रहे पति के साथ रहने की सलाह

वाह री यूपी पुलिस: दरोगा जी तलाक़ पीड़िता को दे रहे पति के साथ रहने की सलाह

वाह री यूपी पुलिस: दरोगा जी तलाक़ पीड़िता को दे रहे पति के साथ रहने की सलाह


ठाकुरद्वारा। नगर निवासी तीन तलाक़ पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को मंगलवार की शाम शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगायी थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता से तहरीर टाल कर भेज दिया था। पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज न किए जाने से पीड़िता थाने के चक्कर काट रही है।

मौहल्ला ताली वार्ड 08 निवासी एक विवाहिता के मुताबिक़ वह मंगलवार की शाम अपना शिकायती पत्र लेकर महिला हैल्प डैस्क पर पहुंची थी जहाँ कोई भी महिला कर्मचारी न होने पर थाने मे तैनात दरोगा सोहनपाल सिंह ने महिला से शिकायती पत्र लेकर उसे घर भेज दिया।

यह है मामला

तीन तलाक़ पीड़िता ने शिकायत मे कहा है कि उसकी शादी 1 जनवरी 2022 को मौहल्ले के ही अख़्तर खां उर्फ बबलू पुत्र स्व.शाहिद खां के साथ हुई थी। शादी के दौरान सऊदी मे नोकरी कर रहे पीड़िता के दो भाईयो ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च करते हुए सभी दान दहेज़ लड़के पक्ष को दिया था।

पीड़ित का कहना है कि उसके पति ने उसके साथ लगभग महीने भर रहा और फिर सऊदी चला गया।पीड़िता का कहना है कि सऊदी पहुँचकर उसका पति उससे बात करता था लेकिन अचानक ही वह फोन पर पाँच लाख रुपये की मांग करने लगा।पीड़िता का आरोप है कि वह दिनाँक 16 सितम्बर की सुबह लगभग 10 बजे घर के दरवाज़े पर झाड़ू लगा रही थी तभी उसे पड़ोस मे बने अपनी ननद के घर से उसका पति निकलता हुआ दिखा। 

पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति को इतने समय बाद देखकर ख़ुश हो गयी और उसे आवाज़ लगाई जिसके बाद उसका पति अख़्तर उसके पास आया और बोला कि किस अधिकार से मुझे आवाज़ लगा रही है मैने जो पाँच लाख मांगे थे वह तो तूने दिलवाए नही मैने सऊदी में दूसरी शादी कर ली है अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं है।यह कहते ही आरोपी अख़्तर ने उसे तीन तलाक़ दे दिया जिसे सुनकर पीड़िता ने घर के बैठे अपने परिजनों को आवाज़ लगाई तो आरोपी अख़्तर उसके थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी देकर फ़रार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि पुलिस से शिक़ायत के बाद उसके परिजनों को लड़के पक्ष की तरफ़ से फैसला करने का दवाव बनाते हुए अंजाम भुगतने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़िता का कहना है कि जिस सोहनपाल नामक दरोगा को उसने तहरीर सौंपी थी दरोगा के बुलाने पर वह बुधवार की सुबह 10 बजे फिर थाने पहुँची थी तो दरोगा का कहना है कि मामले को निपटा लो।

Around the web