UP Municipal Election 2023: अपने वोट का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे और कुंदरकी के सबसे पीछे

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

UP Municipal Election 2023: अपने वोट का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे और कुंदरकी के सबसे पीछे

UP Municipal Election 2023: अपने वोट का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे और कुंदरकी के सबसे पीछे

UP Municipal Election 2023: अपने वोट का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे और कुंदरकी के सबसे पीछे


मुरादाबाद। जनपद में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से चल रही है मुरादाबाद जनपद में अपने मत का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे चल रहे हैं जबकि कुंदरकी के लोग घरों से निकलने से ही कतरा रहे हैं।

मुरादाबाद में नगर निगम यह महापौर और 70 पार्षदों के लिए हो रही वोटिंग में सुबह 9:00 बजे तक मात्र 6.53 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले लेकिन इसके बाद लोग तेजी से घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्र तक पहुंचे और सुबह 11:00 बजे तक 16 पॉइंट 51% लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके थे।

ठाकुरद्वारा में सुबह 11:00 बजे तक 28.10% लोग अपना वोट डाल चुके थे जबकि बिलारी में 32.06 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अपनी सरकार चुनने में सबसे आगे मुरादाबाद जिले में भोजपुर के लोग हैं यहां सुबह 11:00 बजे तक 38.64% लोग वोट डाल चुके थे। इसी समय तक कुंदरकी में सिर्फ 11.85% लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है.

UP Municipal Election 2023: अपने वोट का इस्तेमाल करने में भोजपुर के लोग सबसे आगे और कुंदरकी के सबसे पीछे

Around the web