यूपी उपचुनाव: आजम को लग सकता है बड़ा झटका, स्वार से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

यूपी उपचुनाव: आजम को लग सकता है बड़ा झटका, स्वार से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे

यूपी उपचुनाव: आजम को लग सकता है बड़ा झटका, स्वार से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे

यूपी उपचुनाव: आजम को लग सकता है बड़ा झटका, स्वार से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे


लखनऊ। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. यहां बुधवार को वोटिंग हुई थी। स्वार सीट के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि छानबे सीट के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने स्वार सीट से शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं छानबे सीट से सपा ने कीर्ति कोल और अपना दल ने रिंकी कोल को मैदान में उतारा है.

स्वार सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 54365 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 48562 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे चल रहे हैं।

Around the web