ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद का छतिग्रस्त मार्ग बनवाने को चेयरमैन ने लिखा सांसद को पत्र
ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद का छतिग्रस्त मार्ग बनवाने को चेयरमैन ने लिखा सांसद को पत्र
यामीन विकट
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष ने सांसद एस टी हसन को पत्र लिखकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है।
पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय राज मार्ग 734 (ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग) बुरी तरह छतिग्रस्त है और वर्तमान समय में इस मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देने से कम नही है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर हुए गहरे गहरे गड्ढों के कारण अनगिनत लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं जबकि कई तो अपनी जान भी गवां चुके हैं लेकिन इस मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है।
Read Also: UPUKLive ने उठाया था मुद्दा, क्लिक कर पढ़ें खबर
इसी छतिग्रस्त मार्ग को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफ़ान सैफी ने मुरादाबाद के सपा सांसद एस टी हसन को पत्र लिखा है।पत्र में कहा गया है कि उक्त मार्ग काफी समय पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य नही किया जा सका है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में मार्ग में गहरे गड्ढे हो चुके हैं और इनमें बरसात का पानी भर जाता है जिससे जहां जनमानस को भारी परेशानी होती है वहीं दुर्घटनाओं की भी संभावना रहती है।
पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि तहसील मुख्यालय को जनपद से जोड़ने वाले इस प्रमुख और एक मात्र मार्ग से ही देश विदेश से आने वाले लोग उत्तराखंड स्थित जिम कार्बेट पार्क जाते हैं तथा अन्य पर्यटकों के लिए भी एक मात्र मार्ग यही है ऐसे में इस जीर्ण शीर्ण मार्ग से सैलानियों को भी न केवल काफी परेशानी होती बल्कि इससे देश व प्रदेश की सरकारों की छवि भी धूमिल हो रही है। पालिकाध्यक्ष द्वारा सांसद से इस छति ग्रस्त मार्ग को बनवाए जाने की अपील की गई है।