ठाकुरद्वारा: पुलिस की बदसलूकी को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
ठाकुरद्वारा: पुलिस की बदसलूकी को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने से नाराज़ अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला गनेश निवासी सचिन कुमार पुत्र बलबीर सिंह के छोटा हाथी से एक दिन पहले रात लगभग 12 बजे बैटरा चोरी कर ले जाते समय एक आरोपी को छोटा हाथी स्वामी व उसके परिजनों द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया था। बताया गया है कि इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तब कोतवाली पुलिस आरोपी तथा वादी को कोतवाली ले आई थी। इस दौरान कुछ और ग्रामीण भी कोतवाली आये थे।
ग्रामीणों का कहना है कि कोतवाली में दरोगा संदीप बालियान ने आरोपी को ठोकरों से मारा और उसे घायल कर दिया। इसके बाद उक्त दरोगा ने ग्रामीणों से कहा कि तहरीर में लिखकर दो कि बैटरी चोरी कर ले जाते हुए आरोपी गिर कर घायल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ये शब्द लिखने के लिए मना कर दिया जिसपर उक्त दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी आग बबुला हो गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें ही कोतवाली में बैठाने की धमकी देने लगे। पुलिस के इस रवैय्ये से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया था। सोमवार को अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी को ज्ञापन देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में
प्रीतम सिंह, बलवीर सिंह,हरस्वरूप सिंह, तोताराम, राजपाल सिंह,भारत सिंह, उदयवीर सिंह,खुशीराम सिंह, आदि मौजूद रहे।