ठाकुरद्वारा: पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क, लोगों का निकलना हुआ दूभर

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

ठाकुरद्वारा: पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क, लोगों का निकलना हुआ दूभर

ठाकुरद्वारा: पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क, लोगों का निकलना हुआ दूभर

ठाकुरद्वारा: पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क, लोगों का निकलना हुआ दूभर


यामीन विकट
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा के वार्ड नं 21 पानी की लाइन के लिए खोदी गई सड़क मोहल्ला वासियो के लिए मुसीबत बन गई है। ठेकेदार द्वारा उल्टी सीधी मरम्मत करने से आए दिन ठोकरें लग रही हैं। हाल ही में नगर के वार्ड नं 21 में मोहल्ला हाजी नगर में पानी की लाइन डालने के लिए टाइल्स लगी सड़क को उखाड़ कर उसमें पाइप लाइन डाली गई थी। उक्त ठेकेदार द्वारा लाइन डलवाये जाने के बाद गड्ढो से निकली मिट्टी को डालकर बे तरतीब ढंग से ऊंची नीची टाइल्स बिछा दी गई जिससे बरसात में उक्त सड़क में जहां पानी भर जाता है। 

वहीं दूसरी ओर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क पर रात को जब अंधेरा छा जाता है तो आने जाने वाले लोगों को ऊची नीची टाइल्स के कारण ठोकरें लगती हैं। 

कई बार छोटे बच्चे भी इस सड़क पर ठोकर खाकर चोटिल हो जाते हैं। पहले से ही खराब हो चुकी इस सड़क पर पाइप लाइन के बाद ठेकेदार द्वारा ढंग से मरम्मत न करने से इस सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है जबकि इससे पहले भी कई बार नगर वासी बरसात का पानी इस सड़क में भर जाने के कारण इस सड़क को ऊंचा कर बनाये जाने की मांग करते रहे हैं। 

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पहले भी तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण कर सड़क को बनवाये जाने की बात कही गई थी लेकिन उक्त सड़क को नहीं बनवाया जा सका। अब इसी सड़क में डाली गई पाइप लाइन ने इस खराब सड़क को और भी खराब कर दिया है।

Around the web