ठाकुरद्वारा: अघोषित बिजली कटौती और छतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रदर्शन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

ठाकुरद्वारा: अघोषित बिजली कटौती और छतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रदर्शन

ठाकुरद्वारा: अघोषित बिजली कटौती और छतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रदर्शन

ठाकुरद्वारा: अघोषित बिजली कटौती और छतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रदर्शन


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
शनिवार को प्रगतिशील छात्र यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में छात्र तथा छात्राएं तहसील संयोजक सचिन कुमार के नेतृत्व में पुराने एसडीएम कोर्ट पर इकट्ठा हुए तथा अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर मौन जुलूस निकालते हुए संपूर्ण समाधान दिवस लगने वाले तहसील सभागार के सामने अपना मोन प्रदर्शन किया।  

मौके पर अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सभागार के बाहर नायब तहसीलदार अंकित गिरी को सौंपा जिसमें ठाकुरद्वारा देहात तथा नगर क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती पर रोक तथा नवोदय विद्यालय काले वाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त रोड के पुनः  निर्माण की मांग, क्षतिग्रस्त ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाईवे की मरम्मत तथा खराब विद्युत मीटरों की बदलवाने की मांग उठाई गई। 

कालेवाला माधोवाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क पर पढ़ने  वाले बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा है तथा बिजली कटौती से भी छात्र-छात्राएं एवं आम जनता बहुत परेशान है और छात्र-छात्राओं में अत्यधिक आक्रोश है और छात्र छात्राओं ने मौन जुलूस निकालकर अपना आक्रोश जताया है और निर्णय लिया गया कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं अर्थात हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल पूरा करवाया जाए अन्यथा अग्रिम आंदोलन को मजबूर होंगे इस दौरान कुमारी महिमा शर्मा आरती रश्मि रितु पाल शिवानी पाल भावना दीपा तनु सविता प्रिया अंजलि सृष्टि मानसी सिमरन अनिकेत रितिक राजकुमार रवि विशांत सुमित लविश अरुण कुमार आदित्य आदि मौजूद रहे।

Around the web