ठाकुरद्वारा: प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ठाकुरद्वारा: प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में खंडशिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल के माध्यम से एक ज्ञापन महानिदेशक,स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मिड डे मील की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है।विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है तथा वेतन रोकने जैसी अनावश्यक कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है जबकि उसका सरकारी सिम उपलब्ध नहीं कराया है। विकासखंड ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष वीर सिंह और मंत्री अरविंद कुमार ने मांग की है कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाए तथा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 1 वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश,प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार का अवकाश तथा अर्धदिवस आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाएं।
इसके अलावा ये भी मांग की गई है कि प्रत्येक दशा में शिक्षकों का उत्पीड़न सरकार द्वारा बंद किया जाना चाहिए।यदि शिक्षकों की उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष वीर सिंह, मंत्री त्रिवेंद्र कुमार, अशोक कुमार,अश्विनी यादव,निकेश कुमार, अतुल प्रताप सिंह, नवनीत शर्मा,उदयराज सिंह,चमन सिंह,मनोज कुमार, मोहम्मद सुब्हान,नरेंद्र कुमार,मारूफ अली, अनुज कुमार,विशाल चौधरी,बब्बू सिंह,नरेश चंचल,आशुतोष यादव, दीपक कुमार,विनय कुमार सिंह,असजद अली,महेश कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,दीपक कुमार, विनीता चौधरी,प्रतिमा मिश्रा,सोनिया चौहान, रीना यादव,रूपा रानी, कहकशा परवीन,भावना चौहान,बविता आदि सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।