ठाकुरद्वारा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार माँ बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

ठाकुरद्वारा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार माँ बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ठाकुरद्वारा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार माँ बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ठाकुरद्वारा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार माँ बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पत्थर खेड़ा में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब कार सवार युवक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमे बाइक पर सवार माँ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसने कुछ समय बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया । बाइक पर ही सवार एक मासूम भी दुर्घटना में घायल हो गया।

जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव बिरमपुर निवासी इश्त्यिाक पुत्र हाजी नसीर अपने मां मुन्नी उर्फ आबिदा और 8 वर्षीय मासूम बेटी सारा के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला से दवाई लेने बाइक से जा रहे थे। इसी बीच ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर पृथ्वीपुर गांवड़ी स्थित निरंकारी भवन के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफतार कार चालक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक तथा उस पर सवार  माँ बेटा और बच्ची हवा में उड़ते हुए खाई में जा गिरे।  इस दुर्घटना में बाइक सवार 75 वर्षीय मुन्नी उर्फ आबिदा पत्नी हाजी नसीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा मृतका का पुत्र व उसकी पोती बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल इश्त्यिाक की उपचार के दौरान मौत गई। उधर  कार सवार घायल पत्थरखेड़ा निवासी पवन कुमार पुत्र नेमीशरण , उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव देवीपुरा निवासी दीपक कुमार पुत्र हरि सिंह व जनपद रामपुर निवासी कपिल कुमार पुत्र हरकिशन  व रिंकू को गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में 108 एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने सूचना पर पँहुच कर मृतक मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

मृतक  इश्त्यिाक की पुत्री सारा ने बताया कि एक माह पूर्व उसकी दादी को लकुवा हो गया था। मेरी दादी की दवाई क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला से चल रही थी। शुक्रवार को अपने पिता के साथ अपनी दादी की दवाई दिलाकर वापस  बाइक से घर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर  सपा विधायक नवाब जान खां और पूर्व ब्लाक प्रमुख एजाज अंसारी ने सरकारी अस्पताल पँहुच कर मृतक के परिजनों का ढांढस बधाया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि मां बेटे के शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है।

Around the web