ठाकुरद्वारा: 5 हज़ार रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार रंगे हाथों गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

ठाकुरद्वारा: 5 हज़ार रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार रंगे हाथों गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ठाकुरद्वारा: 5 हज़ार रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार रंगे हाथों गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ठाकुरद्वारा: 5 हज़ार रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार रंगे हाथों गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
नहर पर आने जाने के लिए पुलिया बनवाये जाने के नाम पर दस हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने वाले जिलेदार को 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्र्ष्टाचार निवारण टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले में टीम के प्रभारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिलेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शुक्रवार को नगर स्थित अफज़ल गढ़ सिंचाई खण्ड धामपुर जिलेदारी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ग्रामीण के साथ सादी वर्दी में आये भ्र्ष्टाचार निवारण संगठन की टीम के सदस्यों ने जिलेदार प्रथम को 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम काजीपुरा निवासी मासूम अली पुत्र अबरार हुसैन का मकान गांव के ही एक खेत में बना हुआ है। उसके मकान के किनारे ही गख्खर पुर माइनर स्थित है।इसी मकान से मुख्य मार्ग पर आने जाने के लिए मासूम अली ने नहर पर एक छोटी सी पुलिया बनाये जाने का प्रयास करते हुए पटले डाल लिए थे । इसके बाद जिलेदार विजय वीर सिंह द्वारा उसे नोटिस दिया गया था और जब मकान स्वामी ने जिलेदार से सम्पर्क कर उसकी मदद करने की बात कही तो जिलेदार ने उससे दस हजार रुपये की मांग की। जिसपर सौदा तय हो गया और शुक्रवार 5 हज़ार  रुपये दिए जाने तथा नोटिस निरस्त करने की बात तय हो गई थी। 

तयशुदा रकम लेकर मासूम अली कार्यालय पंहुचा जंहा जिलेदार ने उसका तथा उसके साथ आये टीम के दो सदस्यों का मोबाइल एक अलग कमरे में रखवा दिए और जैसे ही दूसरे कमरे में जाकर रिश्वत के 5 हजार रुपये लिए तभी ग्रामीण के साथ आई टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। अचानक हुई इस कार्यवाही से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने सभी वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी जिलेदार के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को अपनी तहरीर सौंप दी जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिलेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Around the web