ठाकुरद्वारा: नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

ठाकुरद्वारा: नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत

ठाकुरद्वारा: नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत

ठाकुरद्वारा: नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
देर रात दुकान से घर वापस लौट रहे दुकानदार व उसके साथी अधिवक्ता के साथ दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर की गई है। घटना के समय नशे में धुत दरोगा से खड़ा तक नही हुआ जा रहा था।

नगर के मोहल्ला मछली बाज़ार रोड स्थित पुराने स्टेट बैंक के पास एक दुकान में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे दुकानदार नाज़िम अपने मित्र और अधिवक्ता मोहसिन सिद्दीकी दुकान में चल रहे कार्य के बाद घर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि तभी वहां एक बाइक पर कोतवाली में तैनात दरोगा जी सादी वर्दी में पहुंच गए और बाइक से उतरते ही दुकानदार और अधिवक्ता से गाली गलौज करने लगे। 

इस दौरान अधिवक्ता ने अपना परिचय देते हुए दरोगा जी को शांत करने का प्रयत्न किया लेकिन नशे में धुत दरोगा जी ने एक नही सुनी और अभद्रता करते हुए अधिवक्ताओं पर ही गलत टिप्पणियों की बौछार कर डाली।

अधिवक्ता का आरोप है कि दरोगा ने समझाने के बाद भी कोई बात नहीं सुनी और गाली गलौज करते हुए उन्हें फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने और वकालत निकालने की धमकी दी। इस मामले के बाद अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि उक्त दरोगा द्वारा अपनी ज़िम्मेदारी की गरिमा को दर किनार कर पुलिस की नोकरी का नाजायज इस्तेमाल किया जा रहा है। 

अधिवक्ता का कहना है इस घटना से उन्हें काफी आघात लगा है और  उनकी सामाजिक छवि को भी काफी छति हुई है।अधिवक्ता ने उक्त दरोगा के विरुद्ध मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 

Around the web