Thakurdwara: दहेज में मांगे 15 लाख, न मिलने पर नवविवाहिता के लिए 'हैवान' बने ससुराली, किया गैंगरेप

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

Thakurdwara: दहेज में मांगे 15 लाख, न मिलने पर नवविवाहिता के लिए 'हैवान' बने ससुराली, किया गैंगरेप

Thakurdwara: दहेज में मांगे 15 लाख, न मिलने पर नवविवाहिता के लिए 'हैवान' बने ससुराली, किया गैंगरेप

Thakurdwara: दहेज में मांगे 15 लाख, न मिलने पर नवविवाहिता के लिए 'हैवान' बने ससुराली, किया गैंगरेप


यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। दहेज में 15 लाख रुपये की मांग कर विवाहिता को मारने पीटने  उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री की शादी जून 2020 में हरिसिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी सरकड़ा करीम थाना ठाकुरद्वारा के साथ कि थी। आरोप है कि शादी में काफी दान दहेज के अलावा 15 लाख रुपये की नकदी भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी उसकी पुत्री के ससुराल वाले उसका पति हरिसिंह,सास आदेश,ननद राधा,देवर मोहन,ससुर विजयपाल, तथा उसका नन्दोई लोकेंद्र पुत्र जगदीश सिंह निवासी काजीपुरा थाना कांठ उससे 15 लाख रुपये की नकदी की मांग कर रहे थे। 

आरोप है कि इसी को लेकर उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी और उसका पति जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर उसे यातनाएं देता था। शिकायत में कहा गया है कि बीती 23 मार्च को विवाहिता अपने बीमार पिता की खबर लेने मायके आयी थी और अगले दिन वापस जब वह अपने ससुराल पँहुची तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर उसे बुरी तरह मारा पीटा इस दौरान उसके शरीर पर चाकुओं से भी वार किए गए और उसको खाना भी नहीं दिया गया। 

विवाहिता अपने एक वर्ष के पुत्र को लिए बैठी रही। अगले दिन उसका नन्दोई लोकेंद्र भी वँहा पँहुच गया और गाली गलौज करते हुए  देवर तथा नन्दोई दोनो जबरन उसे उठाकर कमरे में ले गए । दोनों ने बारी बारी विवाहिता के साथ बलात्कार किया।इस दौरान विवाहिता को धमकी भी दी गई कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो तेरे पुत्र को जान से मार देंगे। 

इस घटना के बाद विवाहिता ने किसी तरह पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस उसे वँहा से ले आयी। इस मामले में पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Around the web