ठाकुरद्वारा: न्यायालय के आदेश पर फर्जी दानपत्र मामले में 5 पर मुकदमा दर्ज!
ठाकुरद्वारा: न्यायालय के आदेश पर फर्जी दानपत्र मामले में 5 पर मुकदमा दर्ज!
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा में फ़र्ज़ी ढंग से भूमि का दानपत्र रजिस्टर्ड कराये जाने की शिकायत न्यायालय से किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीन पुर निवासी नज़र हुसैन पुत्र समीउल्लाह ने न्यायालय से शिकायत की थी कि इरशाद अली पुत्र जमालुद्दीन, निवासी जसपुर खुर्द थाना काशीपुर, सहादत अली निवासी जसपुर खुर्द,कुँवर सिंह पुत्र होरी सिंह , मुनाजिर उर्फ नाजिर हुसैन पुत्र इबले हसन, अली हसन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गण मनकुआ मक़सूद पुर ने एक राय होकर तथा साजिश रचकर उसकी व उसके भाई की भूमि हड़पने की नीयत से तथा भूमि का नम्बर खोले बिना 170 वर्ग मीटर भूमि का दान पत्र सहादत के नाम पर गलत चौहद्दी के ज़रिए ठाकुरद्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत करवा दिया।
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसने घटना की शिकायत थाना भोजपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में न्यायालय के आदेश परकोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।