नोएडा : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 3 गिरफ्तार, लूट की 2 गाड़ियां बरामद

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

नोएडा : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 3 गिरफ्तार, लूट की 2 गाड़ियां बरामद

नोएडा : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 3 गिरफ्तार, लूट की 2 गाड़ियां बरामद

नोएडा : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 3 गिरफ्तार, लूट की 2 गाड़ियां बरामद


नोएडा | नोएडा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट की दो कारें बरामद की गई हैं। इनकी पहचान विकास उर्फ काले, प्रीतम शर्मा और संदीप हुई है। पुलिस ने तीनों को सेक्टर 37 चौराहा से गिरफ्तार किया है। ये लोग लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करते थे। जिस समय इन तीनों को गिरफ्तार किया गया, ये लूट की कार से एक ओर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि "हम तीनों के अलावा एक और साथी असरफ उर्फ गोलू ने 29 मई 2023 को रात में सेक्टर 37 चौराहा से कार लूटी थी। चोरी की गई कारों से ये लोग लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे। अक्सर रात में चारों लोग कार में बैठकर निकलते थे। इसके बाद सेक्टर-37 व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को बैठाते थे। चुकी पहले से ही कार में तीन दो लोग पीछे और एक आगे बैठा रहता था। इसलिए सिर्फ एक ही सवारी को ये कार में लिफ्ट देते थे। सुनसान इलाके में लूटपाट करके उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो जाते थे।"

लूट के लिए ये वैगनआर कार का इस्तेमाल करते थे। ये खराब हो जाने की वजह से 29 मई इन चारों ने स्विफ्ट कार लूटी थी। इस कार से ये अब लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनका एक साथी अभी फरार है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Around the web