पड़ोसी ने युवती से की गन्दी हरकत, सलवार उतारने की कोशिश

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

पड़ोसी ने युवती से की गन्दी हरकत, सलवार उतारने की कोशिश

पड़ोसी ने युवती से की गन्दी हरकत, सलवार उतारने की कोशिश

पड़ोसी ने युवती से की गन्दी हरकत, सलवार उतारने की कोशिश


आगरा। आगरा में 20 साल की लड़की से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। मामले में सशक्त महिला सेना के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज हो गयी है। 

सशक्त महिला सेना की संस्थापिका शबाना खंडेलवाल ने यूपीयूकेलाइव को बताया कि आज थाना कोतवाली का एक मामला सामने आया जिसमें लड़की के परिवार वालों ने हम से मदद मांगी और कहा कि मैडम हम 12:00 बजे से थाना कोतवाली में बैठे हैं हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। 

पड़ोसी ने युवती से की गन्दी हरकत, सलवार उतारने की कोशिश

जब हमने उनसे पूरी जानकारी ली तब मालूम पड़ा कि एक लड़की जोकि मंदबुद्धि है उम्र लगभग 20 साल है, उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति नासिर जिसकी उम्र लगभग 45 साल निवासी तकिया वजीर शाह ने उस बच्ची के साथ गंदी हरकत की उसके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की। उसके सलवार को उतारने की कोशिश की। गलत इरादे से उसको ऐसा करते हुए बच्ची की बहन ने जब देखा तो गली में आकर बच्ची से पूछा वह रोने लगी और उसने बताया कि यह अक्सर में जब बाहर निकलती हूं तो मेरे साथ गंदी गंदी बातें करते हैं। 

हमने थाना कोतवाली में उस बच्ची की तरफ से एफ आई आर दर्ज करा दी है। उसके 161 के बयान करा दिया है और मेडिकल के लिए भेज दिया। 

श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि हमारा मकसद है बेटियों का मान बेटियों का सम्मान चाहे वह किसी भी धर्म जाति की हो।  

Around the web