NEET UG Result 2023: युसरा शाहिद ने किया नाम रोशन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

NEET UG Result 2023: युसरा शाहिद ने किया नाम रोशन

NEET UG Result 2023: युसरा शाहिद ने किया नाम रोशन

NEET UG Result 2023: युसरा शाहिद ने किया नाम रोशन


मुरादाबाद। NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया शरीफ नगर निवासी होनहार युसरा शाहिद पुत्री शाहिद शाहिद अली गोहर ने 720 में से 658 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में 4978 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में 1692 में रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का नाम रोशन किया बल्कि शरीफ नगर का नाम भी रोशन किया।

युसरा शाहिद के पिता शाहिद अली गोहर एम एम इंटर कॉलेज नगीना में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं जबकि मां मुमताज जहां घर पर ही रहती है जबकि दादा मरहूम साबिर हुसैन भी अध्यापक थे जबकि चाचा ज़ाहिद अली गोहर शरीफ नगर में साबिर हुसैन अंसारी इंटर कॉलेज के डायरेक्टर हैं दूसरा साहिब ने अपनी हाईस्कूल परीक्षा सेंट मैरी स्कूल नगीने से की इंटर की परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास से की।

डॉक्टर बनकर करूंगी समाज की सेवा

युसरा शाहिद एमबीबीएस डॉक्टर बनकर कर समाज की खिदमत कर सकूं युसरा शाहिद अपनी बड़ी बहन डॉक्टर समरीन शाहिद जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करके एमडी रेडियो रोजी कर रही है जबकि बड़े भाई डॉक्टर सोहेल साहिल भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं।

युसरा शाहिद ने अपनी कामयाबी का श्रेय दादा को दिया
युसरा शाहिद ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा मरहूम मास्टर साबिर हुसैन को देना चाहती है जिन की दिली तमन्ना थी कि दूसरा भी अपने बड़े भाई और बहन की तरह एक कामयाब डॉक्टर बंद कर समाज की खिदमत कर सके युसरा शाहिद के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Around the web