मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना


मुरादाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद मुरादाबाद मे आज 22 जून 2023 को जिला अध्यक्ष शान्ति भूषण वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर धरने का आयोजन किया गया। 

पूर्व में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए ज्ञापन के क्रम में आज 22 जून को पुरानी पेंशन बहाल करने, वीडियो कॉल के द्वारा निरीक्षण को तत्काल स्थगित करने, केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्वयन, नियमित म्यूच्यूअल ट्रांसफर,गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्तिहॉफ डे लीव कुछ निरस्त अवकाश को पुनः बहाल करने ,शिक्षामित्रों/अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि एवम शिक्षकों की भांति अवकाश,भोजन माताओ को 11 माह का मानदेय,विद्यालयों में चौकीदार की नियुक्ति,पदोन्नति पर 17140/18150 न्यूनतम वेतन,एवम शिक्षक एम एल सी चुनाव में मताधिकार आदि शेष मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई। 

मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

धरने का आरम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिलाध्यक्ष शान्ति भूषण वर्मा ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श स्थिति यह है शिक्षको  की सेवा शर्तों से जुड़े सभी काम समय पर हो जाएं, कोई समस्या उत्पन्न न हो। किसी भी आदेश /नियमों के विद्यमान होने पर भी उनके क्रियान्वन के लिए नैतिक जिम्मेदारी का भाव आवश्यक है। शिक्षकों के हित की अनदेखी करते हुए आदेशों /नियमों का पालन नहीं किया जाता। इससे विचलन की स्थिति उतपन्न हुई है।विभागीय आदेशों और नियमों होने के बावजूद पदोन्नति प्रक्रिया अभी तक सम्पन्न नहीं हो पाई है यह विचलन का बड़ा उदाहरण है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक बौद्धिक वैचारिक संगठन है और शिक्षक हित में शिक्षक सम्मान के लिए इस विचलन को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 22 सूत्रीय मांगों के निस्तारित कराने के लिए महासंघ का प्रांतीय नेतृत्व कृतसंकल्पित है।

महामंत्री अकरम हुसैन ने बताया कि मांगे पूरा न होने की स्थिति में माननीय प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन का चतुर्थ चरण संपन्न किया जाएगा जिसमें 10 11 एवं 12 जुलाई 2023 को संघर्ष समिति एवं कार्य समिति के द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा। आंदोलन के पंचम चरण में दिनांक 25 जुलाई 2030 से दिनांक 26 अगस्त 2023 तक मंडल से आंदोलन तथा भावी आंदोलन की तैयारी की जाएगी आंदोलन के छठे चरण में दिनांक 11 सितंबर 2023 से दिनांक 18 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 2 जनपद प्रतिभाग करेंगे । सप्तम चरण में 2 नवंबर 2023 को एक दिवसीय विशाल प्रदेश के धरना तथा विधानसभा हेतु पैदल मार्च एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

मुरादाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ सचिन शुक्ला ने इस अवसर पर पुरानी पेंशन सहित 22 सूत्रीय मांगों के विषय में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और जनपद के शिक्षक समाज से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।

संयुक्त महामंत्री राजकुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य कहा कि विगत कई वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अवरुद्ध , संगठन अपनी इस मांग को  पूरा कराने के लिए कृत संकल्प है। 

इस अवसर पर ब्लॉक कुंदरकी के संयोजक कल्लू सिंह ने कहा कि अत्यधिक काम के दवाब के चलते और गैर शैक्षिणिक कार्यों के चलते शिक्षक अपना मूल कार्य नहीं कर पा रहे हैं। रमेश चंद्र मिश्रा ने शिक्षक की गरिमा पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता उसकी गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलते हैंl 

श्रीमती रेखा ने अपने वक्तव्य में कहा कि तबादला नीति पर शिक्षक मानसिक दवाब में हैं क्योंकि अपेक्षाकृत कम संख्या में शिक्षकों के तबादले करने का लक्ष्य रखा गया हैl कार्यक्रम में आए अटेवा के जिला संयोजक श्री अमित कुमार दिवाकर जी ने पुरानी पेंशन की महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों का हक है और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के इस मुद्दे को उठाने से पुरानी पेंशन मिलने की राह आसान होगी। श्री खिलेंद्र सिंह जिला संयोजक डिलारी ने अपने जोशीले भाषण में शिक्षकों से आग्रह किया कि अब समय आ गया है कि हम लोग अपनी शक्ति का प्रदर्शन सरकार के समक्ष करें।

धरने का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अकरम हुसैन द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शान्ति भूषण वर्मा, महामन्त्री अकरम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष डा0 सचिन शुक्ला,कुलदीप पंवार, देवेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष हरीश तिवारी सुशील कुमार तोमर रमेश मिश्रा रोहित कुमार गुर्जर, रीना मीणा, रेखा रानी,अजय वंश,गौरव यादव, नवी जान, संजय सैनी, शाकिर हुसैन, सुशांत चौहान, छत्रसैन तनेजा, रितेश चौधरी, आशीष सिंह ,संदीप यादव,,दिनेश कुमार,विश्वजीत मलिक,दिनेश कुमार,रमेश मिश्रा, कल्लू सिंह,सुशील कुमार तोमर, सुरेंद्र पाल, दीपक गोले, गौरव यादव,संजीव कुमार अनन्त कुमार सिंह, शेखर सिंह विनोद कुमार, सुनील सेन, ओमपाल सिंह मदन सिंह, शीशपाल सिंह, कुलदीप चौधरी रूपेंद्र गोला, नरेश वर्मा राहुल सैनी, पंकज यादव, योगराज सिंह भगीरथ सिंह सैनी मुताहिर हुसैन ब्लॉक डिलारी के संयोजक खिलेंद्र सिंह, अदिति श्याम, रेखा रानी आदि बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Around the web