मायावती ने ट्रेन हादसे पर जताया दु:ख
मायावती ने ट्रेन हादसे पर जताया दु:ख
लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। कहा कि मामले की तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच हो। बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिशा के बालासोर जि़ले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दु:खद। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस गहरे दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने आगे लिखा कि केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करे।
गौरतलब हो कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से 233 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक यात्री घायल हो गए।