श्रीहनुमंत कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा
श्रीहनुमंत कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा
मनोज कश्यप
मुरादाबाद। श्रीहनुमंत कथा के दूसरे दिन कथा पांडाल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कथा स्थल पर मौजूद 4-5 लाख की भीड़ को देख गदगद होकर कहा कि बस तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा।
श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में कथा के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र की पाली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। प्रांगण में मौजूद भक्तों के पर्चे बनाये तो वहीं प्रेतराज की कचहरी लगाकर भक्तों के संकटों को हरा। जिसमे मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बिहार आदि शहर एवं जिलों से आए भक्तों का शास्त्री जी द्वारा पर्चा बनाया गया और उनके प्रश्नों का उत्तर शास्त्री जी के द्वारा दिया गया। आज दिव्या दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी सामूहिक अर्जी लगाकर बागेश्वर सरकार धाम पर दर्शन कर अर्जी लगाने का प्रण लिया।
मंगलवार को मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, बिभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया, विनय कुमार गुप्ता लोहिया परिवार सहित एवं श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं सभी पदाधिकारी आरती मेंउपस्थित रहे।
इस अवसर पर समस्त लोहिया परिवार भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी जी के द्वारा किया गया। जबकि इस दौरान अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, विवेक शर्मा, शुभम भारद्वाज, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, विनोद राय, परिश सक्सेना, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल व अजय नारंग आदि मौजूद रहे।