सड़क पर उतरी परेशान महिलाओं ने दी सांसद विधायक और अधिकारियों को चेताया

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

सड़क पर उतरी परेशान महिलाओं ने दी सांसद विधायक और अधिकारियों को चेताया

सड़क पर उतरी परेशान महिलाओं ने दी सांसद विधायक और अधिकारियों को चेताया

सड़क पर उतरी परेशान महिलाओं ने दी सांसद विधायक और अधिकारियों को चेताया


राकेश पाण्डेय 

लखनऊ। जनपद बहराइच में घसियारीपूरा मोहल्ले में जल भराव को लेकर मोहल्ले की महिलाओं ने कमर कस ली है घसियारीपुरा की महिलाओ ने नगर पालिका ,सांसद और विधायक के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।

महिलाओ ने सांसद और विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया है  बहराइच में दर्जनों महिलाएं और उनके साथी पुरुष हाथ मे दफ़्ती और बैनर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे और डीएम से मुलाकात की ,, मोहल्ले की महिलाओ ने बीजेपी सांसाद अक्षयवर लाल गोंड और वीजेपी की विधायिका अनुपमा जायसवाल को चुनौती दी है की काम नही हुआ तो सड़क से निकलने नही देंगे।

मामला घसियारीपुरा मोहल्ले जो पुराना नौव्वागहढी है ये मोहल्ला बहराइच के गोंडा रोड से सटा हुआ है। 

यहां करीब 25 हजार की आबादी निवास करती है मोहल्ला नगर पालिका बहराइच के अंतर्गत आता है लेकिन जन प्रतिनिधियों के अनदेखी के कारण मोहल्ले में विकास कार्य नही हुआ ,, मोहल्ले में काफी समय से जलभराव बड़ी समस्या है ,,काफी प्रयास और कई आश्वासनों के बावजूद अब तक इस समस्या का समाधान नही हो सका है,, मोहल्ले के लोग कहते है की निकासी के लिए उन्हें खुद मिट्टी डालनी पड़ रही है ,, महिलाओ ने आरोप लगाया की वे  नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सांसद और विधायिका तीनो से मिली लेकिन तीनो ने बजट ना होने की बात कहकर टाल दिया ,,महिलाओ ने चेतावनी दी है की जल्द काम नहीं शुरू हुआ तो वे सांसद और विधायक को निकलने नही देंगी। 

Around the web