रामपुर में आधी रात नग्न हालत में घूम रही औरत, कभी बेल बजाती तो कभी सड़क पर दिखी, CCTV में कैद, दहशत
रामपुर में आधी रात नग्न हालत में घूम रही औरत, कभी बेल बजाती तो कभी सड़क पर दिखी, CCTV में कैद, दहशत
रामपुर। रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. देर रात कड़कड़ाती ठंड में नग्न महिला के घूमने की बात सामने आ रही है। इससे दहशत का माहौल है। पुलिस इस महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से नग्न महिला को देखते ही तुरंत सूचना देने की अपील की है. पुलिस को एक वीडियो भी मिला है। यह 29-30 जनवरी 2023 की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोई भी सामान्य महिला इस तरह की हरकत नहीं करेगी।
नग्न अवस्था में घूमती एक महिला का वीडियो मिलक इलाके का बताया जा रहा है. इस संबंध में मिलक व आसपास के केमड़ी थाने की पुलिस जांच में जुटी है. पूरे प्रकरण को लेकर ऑपइंडिया ने दोनों थानों से संपर्क किया।
सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि उन्हें एक घंटे का सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसी के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि महिला कोई बाहरी हो सकती है। धुंध के कारण यह साफ दिखाई नहीं दे रहा है। फिर भी उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा है, सीओ खोखर ने कहा, 'हम ऐसा नहीं कह सकते। महिला से मिलने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। लेकिन अमूमन ऐसी हरकत कोई नहीं करता। कोई भी सभ्य युवक या युवती इस तरह की हरकत नहीं करेगा। खोखर ने कहा कि महिला का दूसरा वीडियो या सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है, जिससे उसकी तलाश मुश्किल हो रही है.
रामपुर में निर्वस्त्र महिला की दहशत! रात में खटखटाती है दरवाजे, CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने की ये अपील#Rampur #UPPolice #CCTVVideo @Live_Hindustan pic.twitter.com/wv4vI5EG7O
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) February 2, 2023
केमरी के सीओ कीर्ति निधि आनंद ने कहा कि हमलोगों ने वीडियो देखा है। वीडियो वायरल होने के बाद केमरी और मिलक थाने की पुलिस महिला की तलाश कर रही है। वीडियो में महिला एक घर के दरवाजे के पास खड़ी नजर आ रही है। वह घर का बेल बजाती है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है महिला लगातार बेल बजा रही है। उन्होंने महिला के मानसिक रूप से बीमार होने की आशंका जताई है।