अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी
अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी
लखनऊ | अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में उद्यमियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।
सौ देशों में कारोबार व 45 देशों में खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्च रिंग यूनिटों का संचालन कर रही लैटिन अमेरिकी कंपनी आर्कोर के प्रतिनिधियों से यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने बताया कि निवेश का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ग्लोबानेट के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यूपी के कई शहरों में आईटी पार्कों की स्थापना, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कृषि से जुड़ी कंपनी क्रेसुड से यूपी में इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी विचार साझा किए गए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस चर्चा के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई है।