पकड़े गए एकॉन के हत्यारे, सवाल बाकि 'मर्डर' क्यों किया?

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तर प्रदेश

पकड़े गए एकॉन के हत्यारे, सवाल बाकि 'मर्डर' क्यों किया?

पकड़े गए एकॉन के हत्यारे, सवाल बाकि 'मर्डर' क्यों किया?

पकड़े गए एकॉन के हत्यारे, सवाल बाकि 'मर्डर' क्यों किया?


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
 मुरादाबाद रामनगर स्टेट हाइवे पर थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर आदमपुर के निकट ढेला नदी के किनारे ठाकुरद्वारा कोतवाली एवं भोजपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद बजरंग दल नेता विशाल उर्फ एकान रायकोटी के दो हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो हत्याभियुक्त एवं एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने घायल दरोगा एवं आरोपियों को डाक्टरी मुआयना करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में भर्ती करवाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा,सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर एवं सीओ सिविल लाइंस डॉ अनूप कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याभियुक्तों के बयान लिए। 

बीते रविवार को दिनदहाड़े ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती निवासी नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मचारी मुकेश विकट के पुत्र एवं बजरंग दल के युवा नेता विशाल उर्फ एकोन रायकोटी की मोहल्ले में सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मृतक के पिता मुकेश ने पसियापूरा पदार्थ निवासी बिलाल अहमद, कमालपुरी खालसा निवासी हिस्ट्रीशीटर अतुल शर्मा और रतूपुरा निवासी गोलू माफिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगाया था। इस मामले में एसएसपी हेमराज मीणा फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 

बाद में डीआईजी शलभ माथुर ने भी अपने स्तर से 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में दोनों की गिरफ्तारी पर पचास पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नो बजे ठाकुरद्वारा एवं भोजपुर पुलिस को आरोपियों के मुरादाबाद रामनगर हाइवे पर होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस गांव गणेशपुर के निकट पहुंची तो दोनों हत्याभियुक्त पुलिस को देखकर ढेला नदी के किनारे जंगल में भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों पर गोली चलाई जिसमे दोनो आरोपियो के पैरों में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया पूछताछ में घायल बदमाशों में एक ने अपना नाम बिलाल अहमद एवं दूसरे ने अतुल शर्मा बताया‌ । इस मुठभेड़ में बदमाशों की एक गोली ठाकुरद्वारा में तैनात उप निरीक्षक सोहन पाल सिंह के हाथ में लग गई जिससे वह भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में भर्ती करा कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सफाई कर्मचारी मुकेश विकट के पुत्र एवं बजरंग दल नेता विशाल के हत्यारों की गिरफ्तारी को पांच टीमों को लगाया गया था। पुलिस टीमों ने भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी के पुल के निकट गांव गणेश पुर एवं आदमपुर के जंगल में नदी के किनारे हत्यारोपियों अतुल शर्मा और बिलाल को घेर लिया। इसपर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। इसमें एक उपनिरीक्षक सोहनपाल सिंह जख्मी हो गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दोनों को घेर कर पकड़ लिया। दोनों के पैरों में गोलियां लगी हैं। कप्तान ने तीसरे आरोपी गोलू माफिया को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है।

एकोन के हत्यारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने के बाद भी मर्डर की ठोस वजह नहीं बता पा रही पुलिस

नगर में बीते रविवार को दिनदहाड़े हुए एकोन हत्याकांड के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा उधर हत्या के बाद बाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा कई बार प्रदर्शन कर हत्या का कड़ा विरोध किया गया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मांग की जाती रही। मंगलवार को तीन नामजद आरोपियो में से अतुल शर्मा व बिलाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इन हत्याभियुक्तों के पकड़े जाने के बाद भी एकोन की हत्या एक गुत्थी बनी हुई है कि आखिर इन आरोपियो ने उसकी हत्या क्यों की । इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केवल इतना बताया कि ये वर्चस्व के कारण हुआ है अब वर्चस्व किस चीज़ को लेकर था ये अब भी रहस्य बना हुआ है।

Around the web