जगतराय राउत सहित अनेक पी.एम आवास हितग्राहियों के लिए आज उत्सव का दिन
भोपाल : मलाजखंड के जगतराय राउत के लिए आज उत्सव का दिन है, आज उनके पक्के...
भोपाल : मलाजखंड के जगतराय राउत के लिए आज उत्सव का दिन है, आज उनके पक्के आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की सहायता से भूमि -पूजन होने जा रहा है। जगतराय अभी कच्चे मकान में बहुत समस्या का सामना कर रहे हैं। बंदर कबेलु तोड़ देते हैं, जिसके कारण उन्हें बार-बार आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही बारिश के मौसम में घर में पानी भर जाता है। जगतराय और उनके परिवार को पूरा विश्वास है कि आज भूमि-पूजन के बाद उनका पक्के मकान का सपना जल्द पूरा होगा।
होशंगाबाद जिले के पिपरिया निवासी भूपेन्द्र मीना के आवास का भी आज भूमि-पूजन हो रहा है। मीना बताते है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त मिल चुकी है, जिससे वे अपने पक्के घर का निर्माण करने जा रहे हैं।
इसी तरह लखनादौन के कोमल प्रसाद भी प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश का उत्सव मना रहे हैं। कोमल प्रसाद कच्चे मकान में रहते थे। नगर पालिका लखनादौन के कर्मचारियों से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन कर अनुदान की राशि से पक्के मकान का अपना सपना पूरा किया। कोमल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 23 फरवरी को पक्के मकान में प्रवेश कर रहे हैं।
इंदौर संभाग में मानपुर नगर परिषद् की धनीबाई महदेव बताती हैं कि वे पक्के मकान में गृह प्रवेश का सोचते ही आनन्द का अनुभव कर रही हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता के बिना यह संभव ही नहीं था। भोपाल के सवीर अहिरवार पेशे से श्रमिक हैं और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पक्के मकान में गृह प्रवेश कर रहे हैं। सवीर का कहना है कि पक्की छत और पक्की दीवारें मिल जाने से राहत मिलेगी और सामाजिक स्तर भी बढ़ेगा। इन जैसे लाखों हितग्राही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज आभार ज्ञापित कर रहे हैं, जिनके प्रयासों से उनके पक्के घर का सपना पूरा हो पा रहा है।