पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन लुटेरा गिरफ्तार
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस में बीती रात में एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर नीरज राजा नेबर शनिवार को बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने स्कूटी सवार संदिग्ध युवक को लाल बाग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोका गया तो वह अपनी स्कूटी को तेज गति से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा, जिस पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी करवाई की। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम दीपक निवासी इंद्रापुरी थाना लोनी बॉर्डर बताया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उसके कब्जे से एक अदद नीली स्कूटी चोरी की व एक 01 तमंचा 315 बोर बरामद लिया। इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने रात इन्दिरपुरम पुलिस व लोनी पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।