केन्द्रीय एमएसएमई और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री वर्मा ने मध्यप्रदेश के उद्योग परिदृश्य को सराहा
केन्द्रीय एमएसएमई और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री वर्मा ने मध्यप्रदेश के उद्योग परिदृश्य को सराहा

भोपाल : केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की सराहना की है। वर्मा भोपाल प्रवास के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा के निवास पर पहुंचे। इस दौरान मंत्री सखेलचा ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री वर्मा और सखलेचा के बीच मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की योजनाओं के संबंध में चर्चा हुई। मंत्री सखलेचा ने प्रदेश में एमएसएमई से संबधित नवाचारों और किए गए कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने एमएसएमई क्षेत्र में मध्यप्रदेश में हुए नवाचारों की सराहना की।उन्होंने प्रदेश के रोजगार मेला कार्यक्रम, स्टार्टअप पॉलिसी, क्लस्टर योजना समेत अन्य योजनाओं को आदर्श बताया।
चर्चा के दौरान एमएसएमई विभाग के सचिव पी नरहरि, लघु उद्योग निगम के एमडी विशेष गढ़पाले उपस्थित थे।