युवोदय एकेडमी में कोचिंग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

युवोदय एकेडमी में कोचिंग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

युवोदय एकेडमी में कोचिंग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाकात


युवोदय एकेडमी में कोचिंग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

जगदलपुर :  जिला प्रशासन द्वारा 10वीं एवं 12वीं स्तर के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्थापित युवोदय अकादमी से कोचिंग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों ने मंगलवार को कलेक्टर  रजत बंसल से मुलाकात किए। कलेक्टर  बंसल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  भारती प्रधान, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी सहित अकादमी के नोडल अधिकारी  एलेक्जेंडर चेरियन और संस्था के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।


युवोदय अकादमी का लाभ अब बस्तर के साथ अन्य जिलों के बच्चों को भी मिलने लगा-46485  परीक्षार्थियों में टोटल लगभग 1531 सीट के लिए आयोजित राज्य पी ए टी परीक्षा में तीसरे रेंक के साथ बकावंड के  चंद्रकांत वर्मा ने बस्तर का नाम रोशन किया है।  इसके साथ ही युवोदय अकादमी जिला प्रशासन बस्तर जगदलपुर से कोचिंग ले रहे कई बच्चों का पीएटी में चयन हुआ है। जिसमे से श्रेया वर्धन, श्रेया शर्मा, भुनेश्वर चंद्रिका, सोनिया, साक्षी ने भी क्वालीफाई किए है।


   कलेक्टर ने कहा कि बहुत ही कम समय में युवोदय अकादमी ने रिजल्ट देना शुरु कर दिया है। अब स्थानीय पालको की मांग भी सीट बढ़ाने हेतु हो रही है। जिस तरह से सरकारी शिक्षको के माध्यम से यह अकादमी चल रहा है वह बच्चो के कैरियर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा। जो बच्चे बाहर जाने में सक्षम नही है उनके लिए युवोदय अकादमी रास्ता खोल रहा है। बकावंड से एक बच्चा स्टेट रैंकिंग में तीसरे नंबर आया है चंद्रकांत और  उसके पालको को एवं सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई। इससे पूर्व युवोदय अकादमी के बच्चों ने नीट, फिजियोथेरेपिस्ट, वेटनरी परीक्षा में भी क्वालीफाई किया था, जिसमे से कुछ बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिए है। इस दौरान विज्ञान कांग्रेस में प्रतिनिधित्व करने वालों बच्चों को सम्मानित किया गया।

Around the web